नोएडा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस गिरफ्त में लिफ्टर गैंग का वांछित आरोपी।
लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले वांछित लुटेरा को नोएडा की थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने छपरौली कट स्टैंड सेक्टर-168 से गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान वीरेंद्र पुत्र लायक राम निवासी बुलंदशहर हुई है। ये अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर एक्सप्रेस वे और सुनसान इलाकों में राह चलते लोगों को लिफ्ट देकर उनसे लूटपाट करते थे।
पुलिस ने बताया कि 30 जनवरी 2021 को इसने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र से एक व्यक्ति की लिफ्ट दी उसे पहले घुमाया इसके बाद उससे 02 अंगूठी, चैन, 10,600 रुपए, घड़ी व जैकेट लूट ली थी। जांच में दो बदमाशों अरुण उर्फ अन्नि पुत्र सोहन पाल व मनोज पुत्र देवी राम निवासी बिलासपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों को 5 मार्च 2021 को जेल भेज दिया गया था। इनका मुख्य साथी वीरेंद्र तभी से फरार था। पुलिस जब भी दबिश देने जाती ये मौका पाकर फरार हो जाता था।
गोपनीय सूचना पर पुलिस ने सेक्टर-168 के पास से इसे गिरफ्तार किया। आपराधिक रिकार्ड खंगाला गया। जिसमें थाना सेक्टर-24 में इसके खिलाफ चार मुकदमे, सेक्टर-39 थाने में तीन और एक्सप्रेस वे थाने में दो और अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क में तीन मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने इसके पास से एक चाकू बरामद किया है।