लालगंज39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतापगढ़ में लालगंज तहसील के रामपुर-संग्रामगढ़ विकास खंड में ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के तत्वाधान में रोजगार सेवकों ने मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की। अध्यक्ष शिवभूषण उर्फ आलोक शुक्ल के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी एके सोनकर को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि लखनऊ में मनरेगा कर्मियों के सम्मेलन में विभिन्न मांगों से संदर्भित मांगों पर सरकार की ओर से की गई घोषणाओं पर अभी तक निर्णय नहीं लिया जा सका है। अध्यक्ष आलोक शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जॉब कार्ड में सेवा योजना जोड़ने व रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति में मनरेगा उपायुक्त की सहमति, एचआर पालिसी लागू करने, मानदेय में बढ़ोत्तरी, ग्राम विकास अधिकारियों की भर्ती में आरक्षण देने, राज्य कर्मचारी का दर्जा देने समेत कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था।
इस पर शासन के अफसरों ने अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया। यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो रोजगार सेवक प्रदेश व्यापी आंदोलन व हड़ताल करने पर मजबूर होंगे। कार्यक्रम का संचालन मंडल सदस्य धीरज तिवारी ने किया। इस मौके पर एपीओ श्रीकृष्ण मिश्र, सुबीन सागर शुक्ल, राकेश शुक्ल, शिवकुमार, राजेश वर्मा, आशुतोष मिश्र, बलराम, रेखारानी, सपना, सरिता यादव, नीतू शुक्ला, नीलम देवी, भोला, संजय कुमार, अखिलेश कुमार, शिखा सिंह आदि मौजूद रहे।