ललितपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ललितपुर के ललितपुर-महरौनी मार्ग पर सोमवार रात तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। जिससे एक लोक गायक की मौत हो गई। वहीं उसका साथी घायल हो गया। इधर मृतक के परिजनों ने युवकी मौत को लेकर आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार की रात ललितपुर महरौनी मार्ग पर ग्राम सिलावन के पास ललितपुर से बाइक से जा रहे दो युवक महरौनी से आ रही तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए ललितपुर जिला अस्पताल लाया गया था। जिसमें से एक युवक का नाम कोतवाली महरौनी के ग्राम बम्हौरी बहादुर सिंह निवासी 27 वर्षीय अरविन्द पुत्र दयाली व उसकी गांव का राजू बताया गया था।
इधर अरविन्द की हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने झांसी मेडीकल कालेज रेफर किया था। झांसी ले जाते समय अरविन्द की रास्ते में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजन उसके शव को जिला अस्पताल ले आए। मंगलवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवक का फाइल फोटो।
पोस्टमार्टम हाऊस पर मृतक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र अरविन्द चार भाइयों में सबसे बड़ा था। वर्तमान में वह जल जीवन मिशन में काम कर रहा था। वह एक लोक गायक था। 19 अगस्त को गांव का एक निवासी राजू उसके पुत्र को अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम बिरारी गायन के लिए ले गया था। दो दिन रूकने के बाद वह सोमवार को राजू के साथ ललितपुर से मां की दवा लेकर वापस गांव आ रहे थे। इसी बीच ग्राम मिर्चवारा रूके, इसके बाद वह महरौनी पहुंच गए।
एक दुकान पर दवा भूल आने से महरौनी से वापस मिर्चवारा आए। महरौनी जाते समय ग्राम मिर्चवारा के पास हादसा हो गया। उन्होंने आशंका जताई कि उसके पुत्र के साथ कोई घटना हुई है। क्योंकि उसके पुत्र का उसके ससुरालजनों के साथ विवाद चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर ने बताया कि जिला अस्पताल से एक युवक की मौत होने का मेमो आया था। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।