ललितपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मृतक युवक की फाइल फोटो।
ललितपुर के कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला गोविन्दनगर निवासी एक चिकित्सक का भाई संदिग्ध अवस्था में गोविन्दसागर बांध के पास पड़ा मिला। परिजन उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दे दी। परिजनों ने युवक की मौत को लेकर संदेह जताया है।
मोहल्ला गोविन्दनगर निवासी प्राइवेट चिकित्सक विनोद साहू का छोटा भाई 28 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र मोतीलाल साहू सोमवार की शाम 4 बजे घर पर मोबाइल रखकर गोविन्द सागर बांध पर नहाने की बात कहकर बाइक से निकला था। कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि गोविन्द सागर बांध पर साइफन के निकट सड़क पर बाइक समेत धर्मेन्द्र पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया व शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि धर्मेन्द्र तीन भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था। उसकी एक चार साल की पुत्री है। वह मेडिकल पर बैठता था। धर्मेन्द्र का बड़ा भाई विनोद साहू प्राइवेट चिकित्सक है। मोहल्ले में ही क्लीनिक खोले हुए है।

ललितपुर में युवक की मौत की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजन और अन्य।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर ने बताया कि युवक की मौत की सूचना जिला अस्पताल से पहुंची है। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।