ललितपुर44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक की फाइल फोटो।
ललितपुर के रायपुर से रात से लापता बुजुर्ग का शव सोमवार को झांसी-ललितपुर रेल मार्ग पर जखौरा रेलवे स्टेशन के निकट तीसरी लाइन पर पड़ा मिला। परिजनों ने रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।
थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम रायपुर निवासी 60 वर्षीय बारे लाल राजपूत रविवार की रात 8 बजे घर से खेत पर जाने के लिए निकला था। जब वह सुबह घर लौट कर नहीं आया तो उसकी खोजबीन की गई ,तभी उन्हें सूचना मिली कि जखौरा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर तीसरी लाइन पर एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। जिसके बाद वह लोग मौके पर पहुंचे तो शव की शिनाख्त बारे लाल के रूप में हुई ।

बुजुर्ग की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम हाऊस पहुंचे परिजन।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक ने नाती ने बताया कि उसके दादा दो भाई में सबसे छोटे थे और उनकी एक पुत्री है। जिसकी शादी हो गई है। रविवार की शाम वह गांव के बाद रेलवे लाइन के उस पार खेत पर फसल की रखवाली करने की कहकर निकले थे। उसने आशंका जताई कि रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई । जीआरपी थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि जखौरा रेलवे स्टेशन के निकट एक बुजुर्ग का शव मिला था। उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।