ललितपुर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ललितपुर के थाना बार क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने शव को पेड़ पर लटका देखा तो नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने आर्थिक तंगी व शराब पीने के चलते आत्महत्या करने की बात कही है।
ग्राम खैराडांग निवासी 30 वर्षीय मनोज पुत्र हरप्रसाद रैकवार दोपहर में घर पर अकेला था। पत्नी मजदूरी करने के लिए गई हुई थी, जब वह तीन बजे के दरम्यान घर पर लौटी, तो घर के आंगन में स्थित पेड़ पर मनोज रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। पत्नी ने पति के शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक देर हो गई थी। उसने इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मनोज आठ भाई दो बहनों में दूसरे नंबर का था। वह शराब पीने का आदी था। कुछ दिनों से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसके दो बच्चे हैं। उसने किन कारणों के चलते फांसी लगाई है, यह परिजन नहीं बता सके। थानाध्यक्ष बार मनोज मिश्रा ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कराई जा रही है।