ललितपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ललितपुर में खेत पर फसल देखने गये युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना थाना बार के इमलिया की है।
इमलिया निवासी 27 वर्षीय वीर सिंह पुत्र हरीराम दोपहर में खेत पर फसल देखने की कहकर निकला था। जब वह कुछ देर तक लौट कर नहीं आया, तो परिजन खेत पर पहुंचे और वहां चिरौल के पेड़ पर वीर सिंह का लटका मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने बताया कि 6 भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उन्होंने आशंका जताई कि फसल खराब होने व आर्थिक तंगी के चलते भाई ने आत्महत्या की है। उस पर 25 हजार रुपये का कर्जा था और उर्द की फसल खराब हो गई थी। जिसके चलते वह कई दिनों से परेशान चल रहा था।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
प्रभारी थानाध्यक्ष बार ने बताया कि युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।