ललितपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ललितपुर के थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम गढ़ौली कलां में पुजारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि वह धार्मिक कार्य में व्यस्त हो गए थे और पुजारी बन गया था। फांसी लगाकर क्यों आत्महत्या की, यह उन्हें नहीं पता।
गढ़ौलीकलां निवासी 45 वर्षीय सीताराम पुत्र शिवप्रताप कुछ सालों से पुजारी हो गया था। शनिवार को परिजन खेत पर चारा काटने गये थे, घर पर वह अकेला था। दोपहर में जब परिजन घर लौटे तो देखा कि उसका शव म्यारी पर रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों बताया कि सीताराम के दो पुत्र व एक पुत्री है। वह कुछ सालों से धर्म से जुड़ गये थे। पुजारी की वेषभूषा में रहकर पूजा पाठ करने लगे थे। उन्होंने क्यों फांसी लगाकर आत्महत्या की उन्हें नहीं पता।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
थानाध्यक्ष मड़ावरा जय प्रकाश चौबे ने बताया कि एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या किन कारणों से की इसकी जांच कराई जा रह है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।