ललितपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ललितपुर जिले के थाना पाली अंतर्गत ग्राम बंगरिया में मंगलवार को करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि घर के पीछे बाड़े में काम करते समय तार की चपेट में आने से करेंट लग गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्राम बंगरिया निवासी 20 वर्षीय बीए फाइनल का छात्र केपी पुत्र रामस्वरूप कुशवाहा मंगलवार को सुबह घर के पीछे स्थित बाड़े में कुछ काम रहा था। इसी दौरान बाड़े के पास से निकली एलटी लाइन की चपेट में आ गया। जिसके चलते वह करंट में झुलस गया। परिजनों ने उसे करंट लगते देखा, तो वह मौके पर पहुंचे और किसी तरह से वहां से निकाला। तत्काल उपचार के लिए उसे बिरधा स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की जानकारी देते छात्र के परिजन।
परिजनों ने बताया कि केपी चार बहन दो भाइयों में पांचवें नंबर का था। वह बीए फाइनल का छात्र था। ललितपुर स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। वह सुबह घर के पीछे स्थित बाड़े में काम करने गया था। वहां वह करंट की चपेट में आ गया था। बिरधा पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि एक छात्र की करंट लगने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।