लखनऊएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
एग्जाम देने के लखनऊ में परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते अभ्यर्थी
CTET यानी केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में रीजिनिंग, पर्यावरण, गणित, इतिहास और भूगोल के सवालों ने अभ्यर्थियों को खूब छकाया। अंग्रेजी, इतिहास और भूगोल के प्रश्न काफी घुमावदार थे। रीजनिंग और इवीएस के तार्किक आधारित प्रश्नों को हल करने में अभ्यर्थियों को ज्यादा समय लगा। परीक्षा में बड़ी तादाद में लड़कियां शामिल हुई। परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की गई।
लखनऊ में बने 59 केंद्र
CBSE के लखनऊ कोऑर्डिनेटर जेडए खान ने बताया कि CTET के लिए लखनऊ में 59 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें पहली पाली में 31 हजार 412 व दूसरी पाली में 29 हजार 758 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। CBSE के CTET की पहली पाली में प्राथमिक स्तर के 86% और दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक 88% अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई। परीक्षा केन्द्रों में सघन तलाशी के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।
NEP के सवालों ने छकाया
पहली पाली में परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थी सुधांशु ने बताया NEP से जुड़े कई सवाल पूछे गए। बाल विकास और शिक्षण विधियों से जुड़े सवालों के जवाब मिलते जुलते थे। जिन्हें समझने में काफी वक्त लगा। पर्यावरण में दूसरे प्रदेश से जुड़े करीब आधा दर्जन सवाल थे। इसके अलावा गणित, विज्ञान समेत दूसरे विषय के प्रश्न घुमावदार थे, जिन्हें हल करने में समय अधिक लगा । दूसरी पाली में परीक्षा देकर बाहर निकली रुपाली ने बताया कि इतिहास और भूगोल, विज्ञान के प्रश्न को समझने काफी वक्त लग अगला गया। आखिर में कठिन प्रश्नों को छोड़ना पड़ा। अभ्यर्थियों ने बता लेख कि एसएसटी के विषयों ने भी खूब छकाया । इतिहास, भूगोल, अंग्रेजी आदि के प्रश्न का उत्तर सोचने में काफी वक्त लगा।