रामपुर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रामपुर की तहसील मिलक में मुर्शिदनगर भैसोड़ी शरीफ में सूफी सिलसिले की दरगाह महबूबुल औलिया स्तिथ है। दरगाह में तीन रोज़ा उर्स ए पाक के कार्यक्रमों का आज समापन हुआ। इसमें जुलूस- ए- संदल शरीफ, गुस्ल शरीफ और लंगर शरीफ के बाद महफिले कव्वाली के साथ समापन किया गया। आज रात मिलाद उन नबी का कार्यक्रम दरगाह में आयोजित किया जाएगा।
आज संदल शरीफ के मौके पर दरगाह मुतावल्ली व सज्जादा नशीन हजरत ख्वाजा सूफी जावेद हुसैन शाह साहब किब़्ला मद्दा जि़ललाहुल आली ने सभी जायरीन के लिए दुआ फरमाई। इस मौके पर खास तौर से मुल्के हिंदुस्तान की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ की गई। उसके बाद सभी जायरीन के लिए लंगर तक्सीम किया गया। हजारों की तादात में देश-विदेश और मकामी जा़यरीन ने इस बाबरकत मौके पर शिरकत कर अकीदत जताई।
महबूबुल औलिया के जश्न ए चरागां में उमड़ा जन सैलाब
भैसोड़ी शरीफ नामक स्थान पर सूफी सिलसिले की विश्व प्रसिद्ध दरगाह मौजूद है। जहां पर देश विदेश से लोग जियारत के लिए आते हैं। दरगाह से संबंधित सूफी सिलसिला भाईचारा व एकता का प्रतीक माना जाता है। इसीलिए सभी धर्मों के लोग इस विश्व प्रसिद्ध दरगाह की जियारत करने हर साल आते हैं। दरगाह पर हाजिरी देकर अपनी अकीदत का नजराना पेश करते हैं।

महबूबुल औलिया में जश्न ए चरागा़ किया जाता है। अकीदत ओ एहतराम के साथ मजार शरीफ पर गुलपोशी की जाती है। हजारों की तादात में देश-विदेश तथा आसपास के इलाकों से आए जा़यरीन अकीदतमंदी पेश करते हुए अपनी अपनी मन्नत के चराग जलाते हैं।

ये अकीदतमंद रहे मौजूद
इस मौके पर खासतौर से उपस्थित रहे स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक गण एवं नवनीत एडवोकेट, शाहिद मियां आजर एडवोकेट, बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष रईस मियां आज़र, शब्बन मियां आजर, सिराज खान, मोहम्मद अहमद कादरी, मोहम्मद हसनैन, संजू खान, डॉ अकील अहमद आदि मौजूद रहे।