Monday, December 11, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    राजनीतिक दलों के सामने खोली गई EVM मशीन: महराजगंज में लोकसभा चुनाव को लेकर भेजी गई इंजीनियरों की टीम, DM रहे मौजूद

    महराजगंज38 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    महराजगंज में डीएम की उपस्थिति में एफएलसी का काम शुरू हुआ।

    महराजगंज में आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल संपादित कराए जाने के लिए एफएलसी कार्य को आज 25 अगस्त 2023 से शुरू किया जा रहा है। एफएलसी हेतु ईवीएम मशीनों के स्ट्रांग रूम को आज विभिन्न राष्ट्रीय और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया। इस दौरान जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।

    उन्होंने एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) हेतु निर्वाचन आयोग की ओर से आई इंजीनियरों की केंद्रीय टीम से बात की। डीएम ने ईवीएम प्रभारी एक्सईएन जल निगम को जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने एफएलसी हेतु ईवीएम मशीनों के परिवहन और एफएलसी के दौरान पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात करने का निर्देश दिया और कहा कि ईवीएम के परिवहन में पारदर्शिता रखें और राजनीतिक दलों को इस विषय मे अवगत कराते रहें।

    निष्पक्षता से होगा काम
    उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करें कि एफएलसी कार्य पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ हो। डीएम ने राजनीतिक दलों से भी सहयोग का अनुरोध किया। एफएलसी कार्य इं. रूपक कुमार के नेतृत्व में इंजीनियरों की केंद्रीय टीम द्वारा किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा, एक्सईएन जल निगम आसिफ हुसैन, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश, भाजपा, सपा और बसपा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    महराजगंज में डीएम की उपस्थिति में एफएलसी का काम शुरू हुआ।

    महराजगंज में डीएम की उपस्थिति में एफएलसी का काम शुरू हुआ।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.