आजमगढ़2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आजमगढ़ में रात 12 बजे से शुरू हुई बहनों के लिए नि:शुल्क सेवा, दो दिन तक मुफ्त यात्रा।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर बहनों को नि:शुल्क यात्रा का तोहफा दिया है। इसको लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से एक सर्कुलर प्रदेश के सभी जिलों को जारी किया जा चुका है। इस सर्कुलर में कहा गया है कि 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त को रात 12 बजे तक सभी बहनों की नि:शुल्क सेवा की जाएगी। बहनें अपने भाई को राखी बांधने इन बसों से जा सकती हैं। इसके लिए इन बहनों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा। दो दिनों तक यह यात्रा पूरी तरफ से मुफ्त रहेगी।
तैयार है परिवहन विभाग
इस बारे में जिले के क्षेत्री प्रबंधक मनोज कुमार बाजपेई ने बताया कि रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार की प्रतीक्षा सभी भाइयों व बहनों को रहती है। उन बहनों को कोई दिक़्क़त नहीं जो साथ में भाईयो के साथ रह रही है लेकिन उन बहनों को ज़रूर है जिनकी दूर शादी हो गई है या शिक्षा के लिए दूर रह रही है। प्रदेश सरकार ने इन बहनों को रक्षाबंधन के दिन सभी सरकारी बसों पर मुफ्त यात्रा का तोहफा इसलिए दिया है कि कोई भी बहन अपने भाई को राखी बांधने से अछूती न रह जाये। क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि त्योहार को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश की सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन बहनों को नि:शुल्क यात्रा करने का तोहफा दिया जो लगातार चल रहा है। आजमगढ़ के रीजनल मैनेजर ने बताया कि मुफ़्त यात्रा की शुरुआत 29 अगस्त रात 12 बजे से 31 अगस्त को रात 12 बजे तक 2 दिन के लिए प्रदेश में कहीं आ जा सकती हैं।