आगरा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
आगरा में लोगों ने रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और अपनी सुरक्षा का वादा लिया। इसके बाद शहर भर में भाई-बहन रक्षाबंधन के त्यौहार को खुशी-खुशी मनाने के लिए जिले भर के तमाम सिनेमा हॉल और रेस्टोरेंट में मस्ती करते और इस पल को यादगार बनाते नजर आए। आगरा के तमाम सिनेमा हॉल में भाई-बहन और परिवार के अन्य लोगों ने एक साथ फिल्म देखने का आनंद भी लिया।

बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधी और भाई ने बहनों को उपहार दिए। इसके बाद भाई अपनी बहनों को घुमाने के लिए और कुछ नया खिलाने के लिए बाजार भी ले गए। इस दौरान सिनेमा हॉल पर भी भाई बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी। आगरा के संजय टॉकीज, श्री टॉकीज, मेहर टॉकीज सहित अन्य मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में भी फिल्म के लिए टिकट खरीदने वालों का जमावड़ा रहा।

बहनों को फिल्म दिखाकर उनके साथ घूमेंगे
आगरा के कई सिनेमा हॉल में इस समय सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत गदर 2 और आयुष्मान खुराना अभिनीत ड्रीम गर्ल 2 लगी हुई है। भाई और बहन के तमाम जोड़े जहां ड्रीम गर्ल-2 देखने के लिए सिनेमा हॉल पहुंचे। वहीं गदर-2 का खुमार भी अभी तक लोगों के सर से नहीं उतर रहा है। आलम यह रहा की तमाम लोगों को टिकट खत्म होने के चलते वापस लौटना पड़ा। फिल्म देखने के बाद बहन भाई के यह जोड़े अपने परिवार के साथ कई रेस्टोरेंट और चाट चौपाटी में खाने का आनंद लेने भी पहुंचे।
संजय सिनेमा हॉल में अपनी बहन और दो भाइयों के साथ ड्रीम गर्ल टू फिल्म देखने आई सोनी ने बताया कि यहां लोगों को टिकट नहीं मिल रही है। लेकिन हमने 2 दिन पहले ही फिल्म की टिकट बुक कर दी थी। जिसकी वजह से हमें कोई परेशानी नहीं हुई। अब हम सभी भाई बहन फिल्म को इंजॉय करने जा रहे हैं।
धर्मवीर कुशवाहा ने बताया कि वह अपनी बहनों के साथ फिल्म देखने आए हैं। यहां फिल्म दिखाकर उनके साथ घूमेंगे। रेस्टोरेंट जाएंगे और पूरा दिन आज इसी में ही निकल जाएगा।