Tuesday, November 28, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    यूपी-112 का रिस्पांस टाइम बेहतर करने के निर्देश: औरैया में एसपी ने ली परेड की सलामी, जवानों को शास्त्रभ्यास कराया

    औरैया26 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सलामी ली।

    औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन में विभागीय जवानों, कर्मचारी और अधिकारियों के साथ परेड का आयोजन किया। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सलामी ली गई। इसके बाद कप्तान ने परेड का निरीक्षण करने के साथ साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए।

    प्रतिसार निरीक्षक द्वारा जवानों को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए दौड़ लगवाई गई। जवानों को अनुशासित रखने के लिए परेड करवा कर शास्त्राभ्यास कराया गया। इसके अलावा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में परेड की सलामी ली गई और परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के दौरान आने वाले अधि./कर्मचारीगणों को कमियों से अवगत कराते हुए उनमें सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया।

    सभी पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक किया गया। प्रतिसार निरीक्षक द्वारा परेड को स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गई और अनुशासित रहने के लिए परेड को ड्रिल कराकर शस्त्राभ्यास कराया गया। डायल 112 की गाडियों की दंगा नियंत्रण उपकरणों की किट की चेकिंग की गई और रिस्पांस टाइम बेहतर करने के लिए निर्देशित किया गया।

    औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने पुलिस कर्मियों की परेड कराई।

    औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने पुलिस कर्मियों की परेड कराई।

    खाने की गुणवत्ता गुजर गए
    इस दौरान पुलिस कप्तान द्वारा मेस का निरीक्षण कर साफ-सफाई और खाने की गुणवत्ता को परखा गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में अर्दली रूम का निरीक्षण किया गया, जिसमें पुलिस लाइन में हाजिरी रजिस्टर और अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया गया, जो भी कमियां पाई गईं संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगणों को जल्द से जल्द सुधार करने के निर्देश देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए। परेड/निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक औरैया समेत अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.