जालौन12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यूपी टी-20 लीग में जालौन का देवांश बिखेरगा जलवा।
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला द्वारा 30 अगस्त से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में यूपी T-20 लीग के पहले संस्करण की शुरुआत कराई जा रही है। जिसमें भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, मोहसिन खान जैसे यूपी के प्रतिभाग खिलाड़ी लीग में खेलते नजर आयेगे। इस लीग में जालौन जोन के प्रतिभाशाली क्रिकेटर देवांश चतुर्वेदी को भी खरीदा गया। जिसे गोरखपुर लायंस टीम ने डेढ़ लाख रुपए में खरीदा गया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन जोन के चाइनामैन गेंदबाज देवांश चतुर्वेदी को गोरखपुर लाइंस ने डेढ़ लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर तरहीज दी है।
30 अगस्त से कानपुर में होने जा रही प्रदेश की क्रिकेट यूपी T-20 लीग में प्रदेश के खिलाड़ियों का बल्ले और गेंद के साथ उनका प्रदर्शन सजीव देख सकते है। डीसीए जालौन जोन के सभी पदाधिकारियों और अध्यक्ष, प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक और सचिव विकास कुमार शर्मा ने देवांश को आगामी टी-20 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
देवांश यूपीसीए द्वारा आयोजित अंडर-16 और अंडर-19 में चयन हुआ था। डीसीए द्वारा आयोजित ऑल इंडिया टूर्नामेंट में देवांश ने दो बार अपने जालौन जोन की टीम से खेला।जिसमें उसने अच्छा प्रदर्शन किया। देवांश ने अपने प्रदर्शन और मार्गदर्शन के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन को धन्यवाद दिया।
डीसीए सचिव विकास कुमार शर्मा ने बताया कि देवांश चतुर्वेदी को गोरखपुर लाइंस द्वारा अपनी टीम में शामिल किए जाने पर जिले के लिये अच्छा बताया। कहा कि प्रदेश के डीसीए के रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को T-20 लीग में उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन किया। जो सभी जिलों के खिलाड़ियों के साथ-साथ जालौन जिले के खिलाड़ियों के लिए भी एक अच्छा संदेश साबित होगा।