मैनपुरी31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मैनपुरी विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी पाकर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने प्रभावित की सबको कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही कर मौत के कारणों को जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया है।
मामला बरनाहल थाना क्षेत्र के अटा हरेना गांव से जुड़ा हुआ है। जहां के निवासी राहुल की पत्नी शीतला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनो पर दहेज को लेकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
जनपद इटावा के थाना बसरेहर क्षेत्र के गांव वजीरपुर निवासी देवी दयाल शाक्य ने अपनी बेटी शीतला की शादी थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव अटा हरेना निवासी राहुल कुमार पुत्र प्रेम सिंह के साथ 4 मई 2023 को अपने समर्थ के हिसाब से दान दहेज देकर संपन्न की थी।

विवाहिता की मौत के बाद विलाप करते परिजन।
जमीन पर पड़ा मिला विवाहिता का शव
आरोप है कि कुछ दिन बाद ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को परेशान करने लगे जिसके चलते विवाहिता की हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतका के पिता देवीदयाल ने आरोप लगाते हुए बताया उसकी सूचना दी गई कि उसकी बेटी ने फांसी लगा ली है जब वह उसके घर पहुंचा तो उसकी बेटी जमीन पर लेटी हुई मिली पुलिस से जानकारी की तो पुलिस ने बताया उसने कोई शव नहीं उतरा है ना मैंने फांसी के फंदे पर लटकी देखी उसकी बेटी के गले व पीठ पर चोट के निशान पाए हैं।
दहेज में मांग रहे थे कार नहीं दी तो कर दी हत्या
उसने बताया कि उसके पास बोलेरो गाड़ी है तो ससुराली जन भी उससे गाड़ी की मांग कर रहे थे वह चाहते थे कि मेरे पास गाड़ी है तो उन्हें भी मैं गाड़ी दे दूं गाड़ी नहीं दे पाई जिसके चलते उन्होंने मेरी बेटी की हत्या कर दी। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पंचायत नामा की कार्रवाई कर मौत के कारणों को जानने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वही असमय हुई मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

ये महिला की फाइल फोटो है जिसकी हत्या का आरोप लगा है।