मेरठ38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी।
मेरठ के मुडाली थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाएं शनिवार सुबह गाड़ी में सवार होकर स्कूल जा रही थीं। इस बीच कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने उनसे लूट की कोशिश की। शोर मचाने पर धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िताओं की शिकायत पर पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
मुडाली थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय गांव अजराडा में कार्यरत शिक्षिकाएं इको गाड़ी में सवार होकर स्कूल जा रही थीं। इस बीच तीन कार सवार बदमाशों ने अपनी गाड़ी से शिक्षिकाओं की गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। इस दौरान शिक्षिकाओं ने शोर मचा दिया। भीड़ को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी शिक्षिकाओं ने थाना पहुंचकर पुलिस को दी।
थाना पुलिस ने शिक्षिकाओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसके चलते पांच घंटे के भीतर ही पुलिस ने आनन फानन में तीनों आरोपियों को शमशान घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद साजिद पुत्र तौसीफ निवासी मुण्डाली, हसीन पुत्र मौमीन निवासी मेघराजपुर व सुमित पुत्र चरण सिंह निवासी मेघराजपुर बताया है।