Sunday, December 10, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    मेरठ मावेरिक्स में खेलेंगे रिंकू, पूर्णांक त्यागी: UP T-20 लीग के लिए जर्सी व ट्रॉफी लॉच, जानिए मेरठ स्क्वायड में कौन चेहरे हैं शामिल

    मेरठ3 घंटे पहले

    • कॉपी लिंक

    मेरठ मावेरिक्स स्कवायड के खिलाड़ी

    UP T-20 लीग के लिए रविवार को लखनऊ में ऑक्शन हुए। ऑक्शन में सभी टीमों ने अपने लिए खिलाड़ियों को सिलेक्ट किया है। मेरठ मावेरिक्स में आईपीएल के हीरो रिंकू सिंह खेलेंगे। साथ ही पूर्णांक त्यागी को भी मेरठ मावेरिक्स ने अपना हिस्सा बनाया है। मेरठ मावेरिक्स के सभी खिलाड़ियों को चुनकर स्क्वायड तैयार कर लिया गया है। खिलाड़ियों के चयन के साथ ही टीम का जर्सी लांच हुआ। ब्लू कलर में मेरठ मावेरिक्स की जर्सी है। इस पूरे लीग के लिए 6 टीमों में 150 खिलाड़ियों पर बोली लगी है। इसमें मेरठ के तेज भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, अंकित राजपूत समेत 12 मर्की खिलाड़ी सबसे महंगे दस लाख रुपये में बिके। 30 अगस्त से यूपी क्रिकेट लीग का आगाज होना है।

    ये है मेरठ मावेरिक्स के खिलाड़ी

    मेरठ की टीम में आईपीएल स्टार रिंकू सिंह भी खेलेंगे। जबकि मेरठ में प्रशिक्षण लेने वाले हापुड़ के कार्तिक त्यागी को मेरठ टीम में लिया गया है। मेरठ के तेज गेंदबाज पूर्णांक त्यागी, मेरठ के दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज शर्मा को मेरठ मावेरिक्स टीम के लिए खरीदा गया है। मेरठ की टीम में आईपीएल स्टार रिंकू सिंह भी खेलेंगे। जबकि मेरठ में प्रशिक्षण लेने वाले हापुड़ के कार्तिक त्यागी को मेरठ टीम में लिया गया है। मेरठ के तेज गेंदबाज पूर्णांक त्यागी, मेरठ के दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज शर्मा को मेरठ मावेरिक्स टीम के लिए खरीदा गया है। इनके अलावा मेरठ टीम में दिव्यांश जोशी, माधव कौशिक, कुनाल यादव, स्वास्तिक चिकारा, प्रनांक त्यागी, शोएब सिटीकी, वैभव चौधरी, उवेश अहमद, रितुराज शर्मा, आकाश सैन, योगेंद्र धूलिया, अभिनव तिवारी, पार्थ जैन, जमशेद आलम, रोहित राजपाल, राजीव चतुर्वेदी, कुलदीप कुमार, युवराज यादव को टीम में शामिल किया गया है।
    भुवी नोएडा और प्रियम लखनऊ के लिए खेलेंगे

    भारतीय टीम के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार नोएडा सुपर किंग्स की ओर से खेलेंगे, जबकि प्रियम गर्ग को लखनऊ ने खरीदा है। शिवम मावी को काशी रूद्राक्ष ने खरीदा है। मेरठ के समीर चौधरी गोरखपुर लायंस और समीर रिजवी कानपुर सुपर स्टार्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। भामाशाह पार्क के सीनियर कोच संजय रस्तोगी ने बताया कि यूपी क्रिकेट लीग खिलाड़ियों के लिए एक क्रांति के रूप में सामने आएगा। नीलामी में मेरठ के अधिकतर प्रातिभाशाली क्रिकेटर बिके हैं। लीग से खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने आएगी। जिसका आईपीएल नीलामी में खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।

    खबरें और भी हैं…



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.