मेरठ8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेरठ कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध नमकीन भंडार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से धुआं निकलते देख कर आसपास के लोगों ने दुकान के मालिक और दमकल विभाग के कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में मौजूद लाखों का माल जलकर राख हो चुका था।
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बढ़ाना गेट निवासी व्यापारी ब्रजनंदन की बुढ़ाना गेट पर मेरठ नमकीन भंडार के नाम से प्राचीन नमकीन की दुकान है। दुकान मालिक ब्रजनंदन रविवार रात्रि दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। सोमवार सुबह दुकान में भयंकर आग लग गई। दुकान से निकलते धुएं और लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी दुकान मालिक को दी।

जानकारी मिलने पर दुकान मालिक परिवार के साथ मौके पर पहुंच गए जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। जिसके बाद दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ियां बुढ़ाना गेट स्थित मेरठ नमकीन भंडार पर पहुंच गई और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन इस दौरान दुकान में मौजूद लाखों का माल जलकर राख हो चुका था।

फ्रिज बंद करना भूल गए थे
दुकान मालिक ब्रजनंदन ने बताया कि रात्रि दुकान बंद करते समय वह दुकान में रखा फ्रिज बंद करना भूल गए थे हो सकता है फ्रिज मैं शॉर्ट सर्किट हुआ हो और उसी कारण दुकान में आग लगी हो।
करीब 100 साल पुरानी है दुकान
पीड़ित दुकान मालिक ब्रजनंदन का कहना है कि उनकी दुकान करीब 100 वर्षों पुरानी है और मेरठ ही नहीं देश विदेश में भी उनकी नमकीन प्रसिद्ध है और लोग विदेश में भी उनकी नमकीन को लेकर जाते हैं। खाद्य सामग्री की दुकान होने के बाद भी दुकान में आग बुझाने का कोई यंत्र नहीं था। इस दुकान में पहले भी एक बार आग लग चुकी है।
अग्निशमन अधिकारी का कहना है
अग्निशमन अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि यहां दुकान में आग लगी है। सूचना के बाद टीम 3 गाड़ियां लेकर यहां पहुंची। आग काफी तेज से धुंआ निकल रहा था। तुरंत टीम ने दुकान का शटर खोला, आग काफी भयंकर थी। एहतियात के तौर पर आसपास के मकानों को भी खाली कराया गया। दमकल की 3 और गाड़ियों को बुलाया गया। आग इतनी भयंकर थी कि 20 मिनट में आग बुझ सकी है, कोई जनहानि नहीं हो सकी है। आग से कितने का नुकसान हुआ है यह अभी नहीं कह सकते।