मेरठएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उन्होेंने छापेमारी के दौरान लाखों रुपए की नशीली दवाइयों को जब्त करने का दावा किया है। छापेमारी के दौरान टीम को प्रतिबंधित एलोपैथिक दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ है। टीम के अधिकारियों ने दवाइयों के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं।
ड्रग्स इंस्पेक्टर पीयूष कुमार और प्रियंका चैधरी ने बताया कि सहायक आयुक्त औषधि अरविंद गुप्ता के निर्देश पर छापेमारी की गई। मेडिकल स्टोर पर जीवन रक्षक दवाइयों का वितरण किया जाता है। लेकिन, कुछ मेडिकल स्टोर संचालक मोटा मुनाफा कमाने के लिए प्रतिबंधित दवाइयों को बेच रहे हैं। जिसकी शिकायत विभाग को लगातार मिल रही थी। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान थाना किठौर के तहत सीताराम भजनलाल शाहजहांपुर के नाम से मेडिकल स्टोर संचालित करता पाया गया है।

ड्रग विभाग को मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाइयां मिली हैं।
इस स्टोर पर टीम को छापेमारी के दौरान करीब साढ़े तीन लाख रुपए मूल्य की प्रतिबंधित एलोपैथिक दवाइयां मिली हैं। इसमें से कुछ दवाइयों को जांच एवं विश्लेषण के लिए नमूना लेते हुए परीक्षण के लिए भेजा गया है। जहां बाकि दवाइयों को सील कर जब्त कर लिया गया है। स्टोर संचालक के खिलाफ संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है।

छापे के दौरान टीम को मेडिकल स्टोर से बैन दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ है।