मुरादाबाद27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुरादाबाद में एक यूट्यूबर की डेडबॉडी जंगल में पड़ी मिली है। लाश के पास में ही एक डंडा भी पड़ा मिला। शुरुआती पड़ताल के बाद पुलिस मान रही है कि इसी डंडे से सिर पर वार करके यूट्यूबर जितेंद्र की हत्या की गई है।
यूट्यूबर जितेंद्र (30 साल) मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में टांडा अफजल गांव का निवासी था। शुक्रवार को वो अपने घर से पास के गांव दूल्हापुर जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन रात को घर नहीं लौटा। शनिवार सुबह करीब 10 बजे उसकी डेडबॉडी गांव वालों ने दूल्हापुर भायपुर के जंगल में पड़ी देखी। जितेंद्र का शव एक ईख के खेत में पड़ा था। पास में ही एक डंडा भी पड़ा हुआ था।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा भी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम को मौके पर कॉल कर लिया गया। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या की वजह के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

पुलिस को यूट्यूबर की डेडबॉडी ईख में पड़ी मिली है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

गन्ने के खेत में युवक की डेडबॉडी मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।