Monday, December 11, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    मिर्जापुर में अमेरिकी इंजीनियर ने स्कूल को दिया स्मार्ट टीवी: बोले- बच्चों को आधुनिक तरीके से मिलेगा ज्ञान, इसी स्कूल से की थी शुरुआती पढ़ाई

    मिर्जापुर39 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    अमेरिका में इंजीनियर ने विद्यालय में टीवी भेंट किया, उन्होंने इसी स्कूल में अपनी शुरुआती पढ़ाई की है।

    अमेरिका में इंजीनियर पद पर तैनात कोन विकास खंड के करेरूआ गांव निवासी संदीप कुमार दूबे पुत्र डॉ. महिमा शंकर दूबे ने गांव के प्राथमिक विद्यालय को स्मार्ट टीवी भेंट किया। प्रारम्भिक शिक्षा उन्होंने इसी विद्यालय से प्राप्त की थी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बदलते स्वरूप में मेरा गांव और गांव के बच्चे पीछे न रहें। देश के विकास में उनकी भी भागीदारी तय हो।

    करेरुआ प्राथमिक विद्यालय में आयोजित समारोह के साथ टीवी भेंट किया गया, जिसे तत्काल विद्यालय की कक्षा में 43 इंच की स्मार्ट टीवी लगाया गया। इस पर बच्चों को चंद्रयान -3 की लैंडिंग का फाइल वीडियो देखा। कार्यक्रम में डॉ. महिमा शंकर दूबे ने बताया कि मेरे चार बच्चों ने इसी विद्यालय से पढ़ाई की हैं। चारों इस समय देश और समाज की सेवा में लगे है ।

    स्मार्ट टीवी प्रदाता इंजीनियर संदीप कुमार दूबे ने कहा कि भले ही वह अमेरिका के टेक्सास आस्टिन में कोलकम कंपनी में बतौर इंजिनियर तैनात हैं फिर भी दिल अपने गांव और विद्यालय से जुड़ा है। BHU में असिस्टेंट प्रोफेसर और आयुर्वेद संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान में तैनात वैद्य सुशील कुमार ने कहा कि मेरी पढ़ाई इसी विद्यालय में हुई है। जब शिक्षा का स्तम्भ मजबूत होगा तो इमारत भी बुलंद होगी। आधुनिक होती शिक्षा में मेरा गांव पीछे न रहे इसके लिए छोटा सा प्रयास किया गया है।

    अमेरिका में इंजीनियर ने विद्यालय में टीवी भेंट किया, उन्होंने इसी स्कूल में अपनी शुरुआती पढ़ाई की है।

    अमेरिका में इंजीनियर ने विद्यालय में टीवी भेंट किया, उन्होंने इसी स्कूल में अपनी शुरुआती पढ़ाई की है।

    ग्राम प्रधान ने जताया आभार
    वाराणसी में रेडियोलाजिस्ट सुनील कुमार दूबे ने बच्चों को जमकर शिक्षा प्राप्त करने की नसीहत दी। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षाधिकारी बृजेश राय ने शिक्षा के बदलते स्वरूप और पुरातन छात्र संदीप कुमार दूबे की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अगर पुरातन छात्र अपने विद्यालय के विकास में रुचि ले लें तो प्राथमिक विद्यालयों का स्वरूप ही बदल जायेगा। भावी पीढ़ी को इससे लाभ मिलेगा। ग्राम प्रधान दिनेश कुमार मिश्रा ने संदीप का आभार जताया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार मौर्य व हृदय नारायण, आसमा अंसारी, रविन्द्र कुमार द्विवेदी, प्रतिमा पाण्डेय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय करेरुआ के शिक्षक डंगर राम एवं अमरेश चंद्र शुक्ला आदि गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एआरपी रमाकान्त दूबे ने किया।

    अमेरिका में इंजीनियर ने विद्यालय में टीवी भेंट किया, उन्होंने इसी स्कूल में अपनी शुरुआती पढ़ाई की है।

    अमेरिका में इंजीनियर ने विद्यालय में टीवी भेंट किया, उन्होंने इसी स्कूल में अपनी शुरुआती पढ़ाई की है।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.