Wednesday, November 29, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    महिला ने 3 लोगों पर चढ़ाई कार, VIDEO: सोसाइटी में एंट्री करते समय हुआ हादसा; जमकर किया हंगामा, बोली- मैं क्यों अस्पताल ले जाऊं

    गौतम बुद्ध नगर6 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    पहली फुटेज में कार तीन लोगों को कुचलते हुए दिख रही है और दूसरी में महिला बहस कर रही है।

    ग्रेटर नोएडा में एक महिला ने गार्ड समेत तीन लोगों पर कार चढ़ा दी। हादसे में तीनों जख्मी हो गए। इसके बाद भी महिला तीनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बात पर हंगामा करने लगी। महिला ने कहा, मैं ऐसा क्यों करूं। गलती से एक्सीडेंट हुआ है।

    मामला बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी में स्थित फर्स्ट एवेन्यू सोसाइटी का है। एक्सीडेंट का वीडियो वहां लगे CCTV में कैद हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ब्लैक कलर की होंडा सिटी कार सोसाइटी के गेट पर आती है और सामने आने के बजाय गार्ड रूम की ओर मुड़ जाती है।

    मंगलवार दोपहर हुए इस हादसे में गेट पर बैठे सिक्योरिटी गार्ड, एक डिलीवरी बॉय विजय और विपुल, मोटर का कर्मचारी उमेश घायल हो गए। तीनों घायलों को वहां पर मौजूद लोग अस्पताल ले गए। वहीं मौके पर गाड़ी से उतरी महिला ने अपनी गलती न मानते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

    पहले देखिए हादसे की दो तस्वीरें

    हादसे के बाद गार्ड समेत तीन लोग मौके पर ही कराहने लगे।

    हादसे के बाद गार्ड समेत तीन लोग मौके पर ही कराहने लगे।

    गाड़ी से उतर कर महिला वहां खड़े लोगों को ही डांटने लगी।

    गाड़ी से उतर कर महिला वहां खड़े लोगों को ही डांटने लगी।

    ”शट-अप…इतनी फिक्र है तो ले जाओ इलाज के लिए”
    इस एक्सीडेंट के बाद मौके पर तमाम लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने महिला से कहा कि घायलों का इलाज करा दीजिए। इस पर महिला ने बदतमीजी शुरू कर दी। एक दूसरी महिला लोगों को इस मामले से दूर रहने की सलाह देती दिखाई दी। वह लोगों पर चिल्लाते हुए बोली, ”शट-अप, शट-अप…अगर गार्डों की इतनी ही फिक्र है, तो आप ले जाओ इलाज कराने। दूसरे के मामले में टांग अड़ाने क्यों चले आते हो?”

    महिला के हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला किसी भी स्थिति में घायल गार्डों को अस्पताल लेकर जाने का तैयार नहीं हुई। वहां मौजूद लोगों ने जब कहा कि कैसी महिला है? आप पढ़ी-लिखी लगती हैं। क्या आपमें मानवीयता नहीं है? इस पर महिला ने लोगों पर चिल्लाना शुरू कर दिया।

    मौके पर पहुंची दूसरी महिला ने उसे शांत कराने की कोशिश भी की।

    मौके पर पहुंची दूसरी महिला ने उसे शांत कराने की कोशिश भी की।

    महिला बोली- तुम लोग ही क्यों नहीं लेकर जाते
    महिला ने कहा, ”तुम लोग ही अस्पताल क्यों नहीं लेकर जाते हो? केवल बड़ी-बड़ी बात करने के लिए यहां जमा हो गए हो।” मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को कई बातें बोलीं और घायलों को अस्पताल भिजवाया। जानकारी के मुताबिक, तीनों मामूली रूप से घायल हुए हैं। देर शाम तीनों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

    बताया जा रहा है कि महिला अपनी बेटी के साथ मार्केट से वापस आ रही थी। इस मामले में स्थानीय पुलिस की मानें, तो उन्हें किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है, तो जांच-पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    • ये खबर भी पढ़ें

    बस ने बाइक सवार शिक्षक को मारी टक्कर; VIDEO: दो बार बस का पहिया चढ़ा, शिक्षक की मौके पर मौत, स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे

    बलिया में भीषण सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है। हनुमानगंज (जीराबस्ती) पुलिस चौकी के समीप सोमवार की सुबह 9 बजे एक बाइक सवार शिक्षक को बस ने कुचल दिया। हादसे में शिक्षक की मौके पर मौत हो गई।इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। पढ़ें पूरी खबर…



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.