हापुड़40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हापुड़ में महिला अधिवक्ता और सिपाही के बीच हुई नोकझोक। महिला ने सिपाही की नेम प्लेट नोची।
हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गढ़ रोड पर किसी बात को लेकर महिला अधिवक्ता व एक सिपाही में विवाद हो गया। दोनों में मारपीट भी हो गई। दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर अलग-अलग प्रकार के आरोप लगाए जा रहे है। हालांकि पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर महिला अधिवक्ता व उसके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार एक कार में सवार होकर एक महिला अधिवक्ता अपने पिता समेत 2 लोगों के साथ हापुड़ से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी। जब वह गढ़ रोड पर एक होटल के समीप पहुंची, तो आरोप है कि एक सिपाही ने अपनी बाइक से उनकी कार में टक्कर मार दी। महिला अधिवक्ता से सिपाही पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। वहीं रेलवे रोड चौकी पर तैनात सिपाही मोहन का आरोप है कि वह ड्यूटी करते हुए थाने की ओर जा रहा था। तभी एक कार ने हॉर्न ने बजाया। जिस पर उसने हाथ हिलाते हुए सड़क खाली का इशारा किया। लेकिन कार चालक ने कार रोक दी। जिसमें सवार एक व्यक्ति और महिला द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई।

पीड़ित सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने महिला अधिवक्ता व उसके पिता पर सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। साथ ही पुलिस महिला अधिवक्ता के पिता को भी पकड़ कर कोतवाली ले गई। मामले की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता भी कोतवाली पहुंच गए। जिसके बाद महिला अधिवक्ता के पिता को पुलिस ने छोड़ दिया। जिसके बाद अधिवक्ता शांत हुए और वापस लौट गए।
कोतवाली प्रभारी सतेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि सिपाही की तहरीर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।