महराजगंज4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
महराजगंज में सगी बहनों की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
महराजगंज में निर्माणाधीन अमृत सरोवर में दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई। जिसमें 7 वर्षीय अन्नया और 5 वर्षीय जान्हवी हैं। घटना की खबर सुनकर मौके पर आस पास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर मौके पर सीओ सदर व पनियरा थानाध्यक्ष भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दो सगी मासूम बहनों की मौतसे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बच्चियों के पिता उमेश जायसवाल गोरखपुर जिले के पीपीगंज के रहने वाले हैं। वे परिवार सहित जंगल बड़हरा में नेवासा पर रहते है। उमेश गांव-गांव घूमकर ताला चाबी बनाने का कार्य करता है। उसकी पांच संतान हैं। जिसमें चार पुत्रियां हैं और एक सबसे छोटा पुत्र राज है।

सगी बहनों की मौत की सूचना मिलने पर पहुंचे एएसपी।
शिव चर्चा में शमिल होने गई थी
रविवार को परिजनों के साथ बच्चियां बगल में एक व्यक्ति के वहा शिव चर्चा में शमिल हुई थी। फिर वहां से थोड़ी दूर पर बन रहे पार्क में खेलने चली गई। बच्चियां खेलते खेलते अमृत सरोवर तालाब के पास पहुंच गई। जान्हवी खेलते समय अमृत सरोवर में गिर गई और डूबने लगी उसे बचाने के लिए बड़ी बहन अन्नया पानी में उतर गई और वह भी डूबने लगी।
जब मौसी के लड़के ने दोनों को डूबते हुए देखा तो शोर मचाते हुए घर की तरफ दौड़ा। शोर सुनकर मौके पर आस पास के लोग पहुंचे और बच्चियों को पानी से निकाला। परिजन बच्चियों के जिंदा होने की आस में पनियरा एक प्राइवेट अस्पताल पर ले गये। जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।