- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Ayodhya
- Mahant Raju Das Said Akhilesh Yadav Will Also Be Beaten.Ayodhya. Hanumangarhi. Mahant Raju Das. Samajwadi Party. Akhlesh Yadav. SWAMI Prasad Mourya. UP POLICE. Up Government
अयोध्या27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास।
हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास ने कहा कि लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंके जाने के मामला थमने वाला नहीं है। सनातन धर्म पर ऐसी ही टिप्पणी होते रही तो सपा मुखिया अखिलेश यादव भी पीटे जाऐंगे वह दिन दूर नहीं रह गया है। वे हमारे धर्म का अपमान करने वाले अपने नेताओं को रोकने का काम नहीं कर रहे हैं।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर भी ऐसी घटना हो सकती है-महंत राजू दास
महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले आकाश सैनी को साधुवाद दिया। कहा कि अभी तो केवल स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूता फेंका गया है।आगामी दिनों में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर भी ऐसी घटना हो सकती है। समाजवादी पार्टी सनातन और संस्कृति सभी मजहब और सभी पंथ पर आस्था रखने की बात करती है। उसके बड़े नेता रामायण की प्रतियां जलाते हैं और सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं।
ऐसे मामलों को सनातन अब बर्दाश्त नहीं करेगा-महंत राजू दास
हनुमानगढ़ी से जुड़े महंत राजू दास ने कहा कि एक ओर समाजवादी पार्टी के नेता दावा करते हैं कि वह सभी धर्म पर आस्था रखते हैं लेकिन उनके नेता जो रोज सनातन को गाली देते हैं, उसका अपमान करते हैं उस पर जिम्मेदार लोग चुप्पी क्यों साधे रहते हैं। लोहिया जी रामायण मेले का शुभारंभ करते हैं, वहीं लोहिया जी की पार्टी के नेता रामायण पर प्रतिबंध लगाने और रामायण की प्रतियां जलाने की बात करते हैं।महंत राजू दास ने कहा कि ऐसे मामलों को सनातन अब बर्दाश्त नहीं करेगा।
.