आगरा15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंके गए जूते को लेकर अखिलेश यादव पर बयान दिया है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिक्रिया सामने आने लगी। आगरा में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने स्पीड कलर लैब पर महंत राजू दास का पुतला फूंका और सरकार व प्रशासन से महंत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले युवक का स्वागत किया और कहा कि “युवक को साधुवाद है। एक तरफ सपा के नेता यह कहते हैं कि हम सभी धर्म सभी संप्रदाय और मत मत्तांतर को मानते हैं और किसी से भेदभाव नहीं करते। लेकिन उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता रोज-रोज सनातन धर्म को टारगेट करते हैं।

सपा छात्र सभा ने महंत राजू दास का पुतला फूंका।
सनातन धर्म को गाली देते हैं। एक तरफ डॉ राम मनोहर लोहिया जी रामायण मेले की शुरुआत करते हैं। दूसरी तरफ सपा नेता जिस प्रकार रामचरितमानस पर बैन लगाने और सनातन धर्म को गाली देते हैं। यह सब उनका रोज का काम है तो सनातनी कब तक बर्दाश्त करेगा।
महंत राजू दास ने अखिलेश यादव को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि “अभी तो स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता चला है आने वाले दिनों में अखिलेश यादव भी पीटे जाएंगे। क्योंकि उनकी पार्टी के नेता सनातन को गाली देते हैं और अखिलेश यादव उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते।
बता दें लखनऊ में हुए महासम्मेलन में सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे थे। वह कार्यकर्ताओं का अभिवादन अपना हाथ उठाकर कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनके ऊपर जूता फेंक दिया था, जिसके बाद महंत राजू दास ने यह बयान दिया।