कन्नौज41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कन्नौज में भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाली पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने संत पर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने महंत राजू दास को भेड़िया बताते हुए जूतों से पिटाई करने की भी बात कही है।
दरअसल, महंत राजू दास ने हाल ही में वीडियो जारी करते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी के नेता हमेशा सनातन धर्म को टारगेट करते हैं। जिस वजह से स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नेताओं पर लोग जूते फेंकने लगे हैं। राम चरित मानस और भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेताओं पर अखिलेश यादव कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। जिस कारण आने वाले समय में अखिलेश यादव पर भी जूते फेंके जा सकते हैं।
महंत राजू दास के इन बयान के विरोध में गुरसहायगंज की रहने वाली सपा नेत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्लेन्ति उर्फ पायल कुशवाहा अपने 5-6 समर्थकों के साथ गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंच गईं। जहां उन्होंने महंत राजूदास के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने संत राजूदास को लेकर अभद्र टिप्पणियां कीं।

भाजपा छोड़कर सपा में आईं पायल कुशवाहा ने महंत राजू दास पर कार्रवाई की मांग की है।
बोलीं- भगवा चोला ओढ़कर जनता से करते हैं लूट
उन्होंने कहा कि भगवा चोला ओढ़कर जनता के पैसे से पेट भरने वाले संत यदि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर उल्टा सीधा कमेंट करेंगे तो समाजवादी लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे संत से जूता लेकर बात करनी चाहिए और मौका मिला तो मैं ऐसा जरूर करूंगी। इस मौके पर नाहर सिंह यादव, शेरे रजा, अजीम सिद्दीकी, अमन खान, संजेश कुमार और आसिफ मौजूद रहे।