वाराणसी8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीएचयू में सर्जरी विभाग इंडियन हर्निया सोसाइटी के तत्वाधान में15वां राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन कुल 15 लाइव आपरेशन किया गया। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न जिलों से कुल 450 डेलिगेट्स भाग ले रहें। सम्मेलन के सचिव डा मुमताज अंसारी ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे दिन कुल 15 से अधिक मरीजों का आपरेशन देश के सुप्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन द्वारा किया जा रहा हैं। सम्मेलन में हर्निया बिमारी से संबंधित विभिन्न आपरेशन देश के अग्रणी सर्जन द्वारा किया जा रहा है, तथा जिसका सजीव प्रसारण बीएचयू के के एन उडूपा सभागार में हो रहा है।
मरीजों की संख्या लगभग 14 प्रतिशत
डॉ मुमताज ने बताया कि आज के समय में हर्निया बिमारी के मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं और उसका सही इलाज और बेहतर कैसे किया जा सकता हैं उनके लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर जो मरीज गैस की शिकायत करते हैं और खाने के बाद पेट फूलने की शिकायत करते हैं। तो ऐसे मरीजों की संख्या लगभग 14 प्रतिशत है। उन्होंने इस बीमारी से बचाव के लिए बताया कि हमें बाहर के खाने कम खाने चाहिए खाने में तेल का प्रयोग कम करना चाहिए।

सर्जरी विभाग में प्रोफेसर विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि हर्निया सर्जरी का सबसे कामन सर्जरी है। यह लगभग हर उम्र के मरीजों में पाया जाता है। सभी लोगों में हानियां की वैरायटी अलग हो सकती है। हर्निया का ऑपरेशन फेलियर होने पर एक जटिल हर्निया बन जाता है। कभी-कभी तो यह कैंसर का भी रूप ले लेता है।