Wednesday, November 29, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    बिलासपुर में सातवें सोमवार पर मंदिरों में शिव-भक्तों की भीड़: बम-बम भोले के जयकारों संग हुआ जलाभिषेक, जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन

    बिलासपुर12 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    बिलासपुर में पवित्र सावन माह के सातवें सोमवार को नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हरिद्वार से जल लाने वाले कांवड़ियों के अलग-अलग जत्थों ने पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से मंदिरों के आसपास पुलिसकर्मी तैनात रहे। दिनभर डीजे की धुन पर हाईवे से कांवड़ियों के जत्थे गुजरते देखे गए।

    रामपुर जिले के बिलासपुर में नगर क्षेत्र के मंदिरों में सोमवार सवेरे से ही पूजा-अर्चना का क्रम शुरू हो गया। जोकि दोपहर तक बदस्तूर जारी रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि सामग्री चढ़ाकर भगवान से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। गांव चंदेन तथा बिढ़वा नगला में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर के बाहर दिनभर श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने लायक था।

    साथ ही मंदिर परिसरों के बाहर तैनात पुलिसकर्मी एक-एक कर श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए भेजते रहे। जिसके चलते शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर का वातावरण हर-हर महादेव के जयघोष से शिवमय बना रहा। सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए उपजिलाधिकारी अमन देओल, नायब तहसीलदार अमरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक नवाब सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

    क्षेत्र में सातवें सोमवार के मद्देनजर हाईवे पर दिनभर बम-बम भोले और देशभक्ति नारों के साथ गुजर रहे कांवड़ियों के जत्थों से वातावरण गूंज उठा। इस दौरान जगह-जगह कावड़ियों का स्वागत व भंडारे का भी आयोजन किया गया था।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.