Monday, December 11, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    बिलासपुर में भाकियू भानु गुट ने की पंचायत: बोले- केंद्र सरकार शीघ्र किसानों के सभी तरह के कर्ज माफ करे

    बिलासपुरएक घंटा पहले

    • कॉपी लिंक

    बिलासपुर में भाकियू भानु-गुट के कार्यकर्ताओं ने पंचायत कर किसानों के कई मुद्दे उठाए। साथ ही समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। रामपुर जिले के बिलासपुर में ग्राम सत्याना फार्म में रविवार की दोपहर किसानों को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि केंद्र सरकार शीघ्र किसानों के सभी तरह के कर्ज माफ करे।

    प्रदेश सरकार नलकूपों की बिजली फ्री करे। कृषि यंत्रों पर 90% की सब्सिडी दी जा किसानों अगर ऐसा नहीं होता है, तो सितंबर माह में जंतर मंतर दिल्ली पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप के आदेश अनुसार केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि डॉक्टर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू की जाएगी, लेकिन अभी तक नहीं की गई है।

    सरकार की वादाखिलाफी किसानों के लिए धोखा मानी जाएगी। वारसी ने यह भी कहा कि हर जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। किसान मजदूरों को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा। किसान मजदूर को इस देश में न्याय दिलाने का काम सिर्फ किसान संगठन ही करते हैं।

    राजनीतिक पार्टियां धर्म के नाम पर बांटने का काम करती हैं लेकिन कोई अगर देश को जोड़ने की बात करता है और जोड़कर रख रहा है तो वह किसान संगठन है। किसानों के मुद्दे पर सब एक हैं। पंचायत की अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री बलजीत सिंह ने की। संचालन जिला महासचिव मक्खन सिंह चौहान ने किया।

    नगर अध्यक्ष मुराद खां, रणजीत सिंह, परमजीत सिंह, काला सिंह, खड़क सिंह, सतनाम सिंह, जगतार सिंह, गुलरेज मियां, नदीम खां, संतोष कुमार सिकदार, शोएब खां, सफदर अली, अनीस अहमद, मुबारक हसन, रिजवान अली, कामिल हुसैन, अजय सिंह गिल, महेंद्र सागर, मुकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.