आगराएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आगरा में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने शनिवार को आगरा के फतेहाबाद में स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही बीएड की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री को महाविद्यालय में कई अनियमितताएं मिलीं। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और विश्वविद्यालय प्रशासन को तत्काल बैठक कर स्पष्टीकरण और कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।
आगरा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय में B.ed की परीक्षाएं संपन्न की जा रही हैं। ऐसे में आगरा के फतेहाबाद में स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में B.ed की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय औचक निरीक्षण करने के लिए महाविद्यालय में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा की कक्षा में जो अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे, उनके प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं था और कई अभ्यर्थी ऐसे भी थे, जिनके पास प्रवेश पत्र नहीं थे। वहीं एक अभ्यर्थी को इस दौरान नकल करते हुए पकड़ा गया, जिसे यूएफएम में पंजीकृत कर दिया गया।

कक्ष निरीक्षक से परीक्षा को लेकर जानकारी लेते उच्च शिक्षा मंत्री।
वहीं महाविद्यालय के परिसर में संचालित हो रही बीएड की परीक्षा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा का कंट्रोल रूम प्राचार्य के कक्ष में था, पर प्राचार्य अपने कक्ष को लॉक करके महाविद्यालय से अनुपस्थित थे। जिससे यह जाहिर हुआ की महाविद्यालय में लगे कैमरे भी कंट्रोल रूम से मॉनिटर नहीं किया जा रहे थे। साथ ही विश्वविद्यालय के पास कंट्रोल रूम का लिंक मौजूद नहीं था। ऐसे में उच्च शिक्षा मंत्री ने इन सभी अनियमितताओं को देखते हुए कड़ी नाराजगी जताई।

बीएड एग्जाम का निरीक्षण करने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय।
उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा अभ्यर्थियों के अभिभावकों व अवांछनीय तत्वों को तत्काल महाविद्यालय के परिसर से बाहर किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। इस विषय में कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को तत्काल बैठक कर प्राचार्य एवं संबंधित परीक्षा प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगने व अग्रिम कार्रवाई सुरक्षित करने के निर्देश दिए।

छात्र का एडमिट कार्ड चेक करते मंत्री योगेंद्र उपाध्याय।
वहीं उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा परीक्षा नियंत्रक को आदेश किया गया कि आगामी बीएड परीक्षाओं का संचालन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद में विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर की देखरेख में किया जाएगा।