बिजनौर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिजनौर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
मंगलवार को बिजनौर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहला हादसा बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर के पास हुआ, जहां नेशनल हाईवे 119 पर कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया।

बिजनौर में सड़क हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़।
वहीं दूसरा हादसा बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 74 पर देर शाम लगभग 5:30 बजे उस वक्त हुआ, जब शेरकोट के मोहल्ला अचारजान की रहने वाली लक्ष्मी (50) पत्नी जगदीश जंगल से घर लौट रही थी, जैसे ही वह नेशनल हाईवे 74 स्थित मनोकामना मंदिर के पास पहुंची और सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार कार ने महिला को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार की तलाश में जुट गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

हादसे में घायलों को पुलिस ने लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया।