बिजनौर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिजनौर में सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस।
बिजनौर में रोडवेज बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर रोड पर
फिरोजपुर मुंडो के रहने वाले घनश्याम पुत्र बुद्धू सिंह अपने फुफेरे भाई चंद्रभान सिंह 35 वर्ष पुत्र कमल के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से बिजनौर की तरफ आ रहे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर रोड स्थित नई सब्जी मंडी के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही रोडवेज बस से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि घनश्याम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चंद्रभान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। घनश्याम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बिजनौर में युवक की मौत की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजन।
चालक बस छोड़कर फरार
कोतवाल जीत सिंह का कहना है की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया बस को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।