बिजनौर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिजनौर में मंडावर इलाके के सिमला कला गांव की सैकड़ों महिलाओं ने इकट्ठा होकर शराब के ठेके पर जमकर हंगामा किया। धरना देकर ठेका हटाने की मांग पर अड़ गईं। महिलाओं का कहना है कि आए दिन उनके पति शराब पीकर हंगामा और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करते हैं। आबकारी विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। महिलाओं को समझा बुझाकर शांत कर जल्द शराब के ठेकों को दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने का आश्वासन दिया।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र का है। जहां के बालवाली रोड पर दयालवाला से आगे मंडावर दयालवाला मार्ग पर सिमलाकला नई बस्ती के पास एक देसी शराब का ठेका है। बुधवार को गांव सिमला कला नई बस्ती की सैकड़ों महिलाएं इकट्ठा होकर शराब के ठेके पर पहुंच गईं। ठेके को वहां से हटाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा और घेराव करते हुए धरने पर बैठ गईं। महिलाओं के हंगामे की सूचना पर मंडावर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक हरिनारायण सिंह ने धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं से बातचीत करने और समझने का प्रयास किया।

शराब के ठेके पर प्रदर्शन करतीं महिलाएं
महिलाओं का आरोप है कि उनके पति मजदूरी करके जितने पैसे कमाते हैं उनकी शराब पी लेते हैं। हर दिन घर पहुंच कर नशे में बच्चों व महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं। इसका कारण गांव के पास स्थित शराब का ठेका है जिसके चलते गांव की महिलाएं काफी परेशान हैं। आबकारी निरीक्षक ने सभी महिलाओं को समझा बुझाकर शांत कराया और जल्द ही शराब की दुकान वहां से हटाने का आश्वासन दिया।