30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बांदा में युवक के जलने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन।
बांदा में युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया। जिससे वह गंभीर रूप से जल गया। जैसे ही परिजनों ने देखा तो किसी तरह से आग को बुझाया और उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बताया गया है की युवक 60% जल चुका है। भाई ने हिस्ट्रीशीटर पर आरोप लगाया है। मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बंगलीपुरा का है।
बंगलीपुरा का रहने वाला युवक मिनहाज अली (29) ऑटो मैकेनिक का काम करता था। उसने घर में आग लगा ली जैसे ही उसकी पत्नी ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया तभी बाकी लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह से आग को बुझाया और अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के भाई ने बताया की वह दुकान से घर जा रहा था। तभी उसे रास्ते में मोहल्ले का ही दबंग हिस्ट्रीशीटर मिला और भाई से रंगदारी में पांच लाख रुपए की मांग की। मना करने पर उसने उसे धमकाया। इससे खौफजदा होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
भाई ने हिस्ट्रीशीटर को बताया जिम्मेदार
बड़े भाई ने बताया कि कुछ वर्षों पूर्व उसके भाई ने काम धंधे के लिए हिस्ट्रीशीटर से 70 हजार रुपए लिए थे। इस रुपए को वह ब्याज सहित करीब 10 लाख रुपए अदा कर चुका है। इस पर भी हिस्ट्रीशीटर उससे 5 लाख रुपए और अदा करने के लिए धमकाता रहता है। इससे वह तनाव में रहता था। भाई ने कोतवाली में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ तहरीर दी है।
जांच के बाद होगी वैधानिक कार्रवाई
पुलिस ने बताया की इस प्रकरण में प्रारंभिक जांच से पाया जा रहा है कि मिराज के द्वारा खुद से अपने आप को आग लगाया गया है, लगाए गए आरोप के संबंध में जांच की जा रही है की किस कारण से घायल व्यक्ति के द्वारा स्वयं को आग लगाई गई है। सही कारण की जानकारी होने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।