बांदा5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युवक की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
जनपद में कल देर रात को एक युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। जैसे ही परिजनों के देखा तो आनन-फानन में जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत के रहने वाले मुकेश (27) अपने घर में था, तभी किसी बात पर पत्नी से झगड़ा हो गया। जिसके बाद उसने अपने कमरे में जाकर छत में लगे लोहे के रोड पर साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। जैसे ही परिजनों ने देखा तो आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में मची चीख पुकार
यह खबर सुनते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि काफी दिनों से मुकेश का विवाद उसके भाभी से चल रहा था और कल देर दर को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। जिसके चलते मेरे भाई ने पत्नी ने नाराज होकर फांसी लगाकर जान दे दी। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टर एसके मौर्य ने बताया कि एक युवक को लाया गया था , जिसने साड़ी के फंदे से फांसी लगाई थी। डॉक्टर परिक्षण के दौरान उसकी मौत हो गई है। वही शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया गया है।