Wednesday, November 29, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    बहराइच में डीएम कार्ड बनाए जाने को लेकर की बैठक: गोल्डेन कार्ड धारक लाभार्थी के परिवार के सदस्यों का भी बनेगा गोल्डेन कार्ड

    बहराइच44 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    बहराइच में डीएम कार्ड बनाए जाने को लेकर की बैठक।

    बहराइच में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड धारक लाभार्थी परिवारों के अन्य सदस्यों का शत प्रतिशत कार्ड बनाए जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान किया कि अभियान चलाकर एक सप्ताह में गोल्डेन कार्डधारक लाभार्थी परिवारों के सभी सदस्यों का कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें। सबसे पहले बच्चों का कार्ड बनाया जाए।

    डीएम ने निर्देश दिया कि पंचायत सहायक स्थान व तिथि का मुनादी के माध्यम से गांव में प्रचार-प्रसार कराकर कोटेदार, सीएचओ, आशा बहू, पंचायत सहायक समन्वय कर ग्राम के शत प्रतिशत लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया जाए। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि दो हजार से अधिक पेन्डेन्सी वाले ग्रामों में अरोग्य मित्र भी स्वयं मौजूद रहे।

    बैठक के दौरान डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर को निर्देश दिया कि जिन पंचायत सहायकों के मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। सम्बन्धित ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर यथाशीघ्र मानदेय का भुगतान कराना सुनिश्चित करें।

    डीएम ने कोटेदारों को निर्देश दिया कि पंचायत सहायक व आरोग्य मित्रों से समन्वय कर अन्त्योदय व श्रम कार्डधारक लाभार्थी परिवारों के सदस्यों का भी गोल्डेन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार पंचायत सहायक व आरोग्य मित्रों को निर्देश दिए गए कि शेष अन्य लोगों, शेक डाटा कार्डधारक परिवारों के कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।

    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, डीसी एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा, डीएचआईओ बृजेश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर अमन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.