बलियाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बलिया में पुलिस ने बरामद की अवैध शराब।
बलिया की फेफना और मनियर पुलिस ने 126 पेटी अवैध अंग्रेजी और देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा फरार हो गया। बरामद शराब की कीमत 6 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मनियर थानाध्यक्ष मन्तोष सिंह व उप निरीक्षक बीरबल यादव आदि की टीम ने मुखबिर की सूचना पर राधे सिंह के डेरे के पास से कार में देसी शराब लादकर बिहार ले जा रहे अभियुक्त जितेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया। जबकि गाड़ी में बैठा व्यक्ति भागने में सफल रहा। कार से कुल 46 पेटी (लगभग 414 लीटर) देसी शराब बरामद किया गया। कार का भौतिक निरीक्षण किया गया तो कार का नंबर बदला हुआ मिला। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि शराब हम लोग थाना खेजुरी अंतर्गत बालूपुर देशी शराब की दुकान से लेते हैं और मिलकर शराब की तस्करी करते हैं ।
पुलिस को चकमा देकर चालक फरार
फेफना थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर भीखमपुर के पास से अंग्रेजी शराब लादकर ले जा रहे तीन वाहनों 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद किया। जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर वाहनों में सवार चालक फरार हो गये। बरामद शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। गाड़ियों के इंजन और चेसिस में भिन्नता पाई गई।