बलिया15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बलिया में आज सुबह 4 बजे घर में घुसकर एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन हमलावर युवती की हत्या के बाद पीछे के दरवाजे से भाग गए। गोली की आवाज सुनकर जबतक परिजन मौके पर पहुंचे तबतक हमलावर फरार हो गए।
वारदात चितबड़गाव गांव थाना क्षेत्र के रामपुर चिट गांव की है। युवती की हत्या की सूचना मिलते पुलिस अधीक्षक एस आनन्द,अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। जांच के लिए टीमों को लगाया गया है। युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
छत पर सोये थे परिजन,घर में सो रही थी युवती
बताया जाता है कि रामपुर चिट गांव निवासी गुड़िया (24) पुत्री हरेंद्र यादव रविवार की रात अपने घर में नीचे सो रही थी, जबकि माता पिता छत पर सो रहे थे। सोमवार को तड़के 4 बजे के आस-पास घर में आचनक गोली की आवाज सुनकर उनके होश उड़ गये। पति-पत्नी छ्त से नीचे आए बेटी गुड़िया खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी, जबकि बदमाश फरार हो चुके थे। परिजनों ने आनन-फानन में युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवती के पिता ने स्थानीय थाने में तहरीर दिया है।

युवती की हत्या के बाद मौके पर विलाप करते परिवार के लोग।
घटना के अनावरण के लिए तीन टीमें गठित
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुबह में युवती जहां सोई हुई थी घर के आंगन की तरफ गोली चलने की आवाज सुनी। वे लोग छत पर सोए हुए थे। जब घर वाले युवती के पास पहुंचे तो तीन लोग घर के आंगन के पिछले वाले दरवाजे की तरह भागते हुए दिखाई दिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के अनावरण के लिए पुलिस की तीन टीम बना दी गई है शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।