बलिया8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रोजगार मेले चयनित अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र।
बलिया के रेवती में आयोजित रोजगार मेले में शुक्रवार को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। मेले में जुटे विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने विभिन्न गांवों से आए 1142 अभ्यर्थियों में से 646 युवकों का चयन किया। जिनको नियुक्ति पत्र दिया गया।8 कम्पनियों ने 646 अभ्यर्थियों का किया चयन
ज़िला सेवायोजन अधिकारी जय प्रकाश पासवान ने बताया कि रोजगार मेला में कुल आठ कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 1142 प्रतिभागियों में से 646 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दुबे ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि विनोद शंकर दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह सहित जिला सेवायोजन अधिकारी जयप्रकाश पासवान युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए

रोजगार मेले में पहुंचे अभ्यर्थी।
ग्रामीण क्षेत्रों में लगा रोजगार मेला
भाजपा जिला जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा पहले मुख्यालय पर रोजगार मेला का आयोजन होता था। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजन कराया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवकों को रोजगार मिल रहा है।इस दौरान भाजपा नेता ओम प्रकाश तिवारी,ओंकारनाथ ओझा, मुकेश पाण्डेय, विजय प्रताप सिंह, कांग्रेस के नेता रूपेश चौबे, राजेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।