बरेली17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बरेली में शनिवार को लापता हुए बच्ची लाश आज गांव के तालाब में तैरती मिली। बच्चे के परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का संदेह जताया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण पता चल सकेगा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घर से खेलने निकला था फैज
बरेली के देवरनिया थाने के गांव सेमीखेडा निवासी इकबाल के 7 वर्षीय बेटे फैज शनिवार शाम को घर से खेलने निकला था। परिजनों ने काफी तलाशा लेकिन मासूम का कोई पता नहीं चल सका। रविवार को घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित तालाब में लाश तैरती पाई गई। जिसके बाद मौके पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों ने हत्या का संदेह जताया।
पड़ोसी पर हत्या का अंदेशा
घर वालों ने बताया कि फैज शनिवार शाम को घर से खेलने की बातें कर बाहर निकला था लेकिन वह वापस नहीं लौटा। रात भर घर के लोग उसको तलाश करते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला, रविवार को लोगों ने उसकी लाश को तालाब में करते देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। परिजनों ने पड़ोसी युवक पर फैज की हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि कल दिन में बच्चों को लेकर युवक और फैज के पिता इकबाल के बीच बच्चों को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद आरोपी और उसके घर वालों ने इकबाल के घर घर में घुसकर मारपीट की थी। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने फैज की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया।