बरेली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बरेली घर की पालतू बकरियों को चराने के लिए जंगल में गया एक बच्चा पास में गांव के पास बहने वाली नदी मे डूब गया। शनिवार शाम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। 15 वर्षीय राहुल कक्षा 6 की पढ़ाई कर रहा था। छात्र की बड़े भाई की पूर्व में सर्प के काटने से मौत हो चुकी है।
बकरी चराने गया था छात्र
सिरौली थाना क्षेत्र के गांव बेलभेजी निवासी राहुल (15 साल ) पुत्र रामदास अपनी बकरियों को लेकर जंगल में गया था। जहां पर वह नदी के किनारे टहल रहा था अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में चला गया। वह जब डूबने लगा तो उसमें शोर मचाया तब पास के खेतों में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक राहुल पूरी तरह डूब चुका था।आसपास के लोगों ने कुछ देर बाद ही उसे बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
दूसरे भाई की हो चुकी है मौत
घटना की जानकारी मिलते ही घर के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पिता ने बताया कि 6 साल पहले बड़े बेटे गौतम की सांप काटने से मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल था। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। बताया गया है कि पैर फिसलकर छात्र नदी में डूब गया।