Wednesday, November 29, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    बदायूं में मैजिक की टक्कर से घायल युवक की मौत: गंभीर हालत में 8वें दिन मेडिकल कालेज ले जा रहे थे परिजन, रास्ते में तोड़ा दम

    बदायूंएक घंटा पहले

    • कॉपी लिंक

    बदायूं में मैजिक वाहन की चपेट में आकर घायल हुए बाइक सवार की आठवें दिन मौत हो गई। परिवार वाले उसे बरेली के निजी अस्पताल से रेफर किए जाने पर राजकीय मेडिकल कालेज ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसने एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    थाना कुंवरगांव इलाके के इमलिया गांव निवासी आर्येंद्र (29) 14 अगस्त को अपने साथी राम के साथ बाइक से बीसलपुर की ओर रिश्तेदारी में जा रहे थे। रास्ते में मछली तालाब के पास बाइक को विपरीत दिशा से आ रहे मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में आर्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

    वहीं श्रीराम को भी चोट लगी। आनन-फानन में दोनों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां राहत मिलने पर श्रीराम डिस्चार्ज हो गया था। जबकि आर्येंद्र की हालत में सुधार न होता देख वहां से उसे राजकीय मेडिकल कालेज रेफर किया गया।

    परिवार के लोग आर्येंद्र को राजकीय मेडिकल कालेज ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। परिवार वालों ने बताया कि हादसे को अंजाम देकर ड्राइवर वाहन लेकर मौके से भाग गया था। फिलहाल पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो शव कब्जे में ले लिया गया है। आर्येंद्र खेती किसानी करता था। परिवार में उसकी पत्नी के अलावा तकरीबन सालभर का एक बेटा है।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.