बदायूं12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।
बदायूं में 13 अगस्त की रात बिल्सी में हुई युवक की हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने अंजाम दिया था। आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात की वजह मृतक का अपनी पुत्रवधू पर गलत नीयत रखना बना। आरोपी महिला का चालान करके पुलिस ने उसे कोर्ट ले जाने से पहले एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के सामने पेश किया, यहां एसएसपी ने पूरे मामले का खुलासा किया।
पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी ने बताया कि बिल्सी के मोहल्ला संख्या आठ निवासी तेजेंद्र सागर (42) की गले पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। वारदात उस वक्त हुई, जब वह अपने घर के दरवाजे पर चारपाई डालकर सो रहा था। घटनास्थल से पुलिस को खून से रंगी कुल्हाड़ी भी बरामद हुई। घटना का मुकदमा तेजेंद्र की भाभी मोरश्री ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया।
कई बिंदुओं पर की जांच
पुलिस ने मामले की जांच में कई पहलुओं को खंगाला। परिजनों से भी पूछताछ की गई लेकिन परिवार वालों ने किसी से रंजिश की बात से इंकार कर दिया। अन्य पहलुओं पर तफ्तीश हुई तो कहीं भी कामयाबी मिलती नहीं दिखी। इसी बीच पुलिस ने तेजेंद्र की पत्नी मिथलेश से पूछताछ करनी चाही तो वह पुलिस का सहयोग करने से कतराती दिखी, यहीं से पुलिस को शक हुआ।
पुत्रवधू पर रखता था गलत नीयत
पुलिस ने मिथलेश को थाने लाकर पूछताछ की तो सवाल-जवाब के बीच वह उलझ गई। वजह थी कि मिथलेश भी तेजेंद्र के पास चारपाई डालकर सो रही थी। कत्ल हो गया लेकिन उसका कहना था कि उसे जानकारी नहीं हुई। हालांकि बाद में उसने खुद पति का कत्ल करने की बात कबूली। यह भी बताया कि तेजेंद्र अपने बेटे की पत्नी पर गलत नजर रखता था।
टीम को दिया जाएगा 5 हजार ईनाम
वह इस बात को समझ गई थी इसी कारण उसने पति की हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया कि वर्कआउट करने वाली टीम में एसएचओ बिल्सी ब्रजेश कुमार सिंह, एसआइ रोहिताश सिंह समेत कांस्टेबल विपिन कुमार, दीपक कुमार के अलावा महिला कांस्टेबल कौशल कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस टीम को पांच हजार रुपये का नकद इनाम दिया जा रहा है।