फिरोजाबाद8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फिरोजाबाद में बाबा महाकाल भक्त मंडल समिति द्वारा आयोजित महाकाल पालकी यात्रा में शहर की सड़कें भक्तिमय हो गईं। आकर्षक सजावट ने पालकी यात्रा मार्ग को सुबह से ही भक्तिमय कर रखा था। शाम को बाबा के भक्त पालकी यात्रा को लेकर मार्ग पर निकले तो हर तरफ जयकारे गूंजते हुए सुनाई दिए।
महापौर कामिनी राठौर ने छोटा चौराहा स्थित राधाकृष्ण मंदिर पर बाबा महाकाल की आरती की। इसके बाद डमरू बजा यात्रा का शुभारंभ किया तो महाकाल के जयकारे गूंज उठे। पालकी यात्रा में भक्तों की भक्ति देखते ही बन रही थी। पालकी यात्रा के आगे कारपेट बिछाने की भक्तों में होड़ मची हुई थी।

पालकी यात्रा के आगे कारपेट बिछाने की भक्तों में होड़ मची हुई थी।
यात्रा में शामिल झांकियों ने भी भक्तों एवं राहगीरों का मन मोह लिया। अद्भुत अघोरी बाबा की झांकी काफी आकर्षक थी तो भोले बाबा की नंदी की सवारी ने भी लोगों को आकर्षित किया। पालकी यात्रा में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, माता जानकी और लक्ष्मण रथ पर विराजमान थे।

अद्भुत अघोरी बाबा की झांकी काफी आकर्षक थी तो भोले बाबा की नंदी की सवारी ने भी लोगों को आकर्षित किया।
शिव बारात में शिव के गण भस्म उड़ा रहे थे। वहीं भक्तजन महाकाल की पालकी को कांधे पर लेकर चल रहे थे। पालकी को देख कर राहगीर भी बाबा का नमन एवं पूजा अर्चना करने लगे। भक्तों में महाकाल की पालकी उठाने की होड़ मची हुई दिखाई दी। यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह बने द्वार मन मोह रहे थे।
बाबा की भस्म आरती को देख राहगीर भी भक्ति में झूम उठे। यात्रा सदर बाजार, गंज चौराहा, सेंटर चौराहा, जलेसर रोड, बर्फ खाना चौराहा, शिवाजी मार्ग होते हुए डाकखाना चौराहा स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंची। जहां महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।