Wednesday, November 29, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    फर्जीवाड़ा करने वाला पेशकार और रेप का आरोपी अरेस्ट: बच्ची से रेप केस में पेशकार ने फर्जी जमानत आदेश पर आरोपी को कराया था जेल से रिहा

    • Hindi News
    • Local
    • Uttar pradesh
    • Kanpur
    • Fraudster And Rape Accused Narendra Sachan Arrested, Peshkar Ashwani Kumar, Kanpur Court, Rape Accused Released On Fake Bail Order In Kanpur

    कानपुर5 घंटे पहले

    • कॉपी लिंक

    फर्जीवाड़ा करने वाला पेशकार अश्वनी कुमार और रेप का आरोप नरेंद्र सचान को पुलिस ने अरेस्ट करके भेजा जेल।

    कानपुर में फर्जी जमानत आदेश तैयार करके बच्ची से रेप केस में जमानत दिलवाने वाले पेशकार और रेप के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पेशकार ने बताया कि उसने पाक्सो कोर्ट से खारिज जमानत याचिका से फर्जीवाड़ा करके जमानत स्वीकार होने का दस्तावेज तैयार किया था। इसी आधार पर रेप के आरोपी को जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया था। फर्जीवाड़ा सामने आने पर पुलिस ने दोनों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया।

    अधिवक्ता नरेश सचान ने किया था कोर्ट से फर्जीवाड़ा करके जमानत पाने का खुलासा।

    अधिवक्ता नरेश सचान ने किया था कोर्ट से फर्जीवाड़ा करके जमानत पाने का खुलासा।

    पेशकार ने फर्जी आदेश से रेप के आरोपी को दिलाई थी जमानत

    ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि बच्ची से रेप के आरोपी नरेंद्र सचान के वकील ने अपर जिला जज-25 की विशेष पाक्सो अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद भी नरेंद्र महज एक सप्ताह के भीतर ही जेल से बाहर आ गया और पीड़ित परिवार के घर जा धमका। कहा कि मुकदमा वापस ले लो नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा। पीड़िता के अधिवक्ता नरेश मिश्रा को पता था कि जमानत याचिका खारिज हो गई है। आरोपी के बाहर आने पर वह भी दंग रह गए। पड़ताल करने पर सच्चाई सामने आई कि जमानत याचिका खारिज हो गई थी, लेकिन संबंधित न्यायालय के पेशकार अश्वनी कुमार, आरोपी के पैरोकार और अधिवक्ता ने साठगांठ करके जमानत निरस्त के आदेश को स्वीकृत के आदेश का जाली कागज तैयार किया गया। इसके बाद फर्जी जमानत आदेश के जरिए नरेंद्र की जमानत दाखिल कराकर उसका रिहाई परवाना जेल भेजकर उसे जमानत पर जेल से रिहा करा दिया था। फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर पेशकार को निलंबित कर दिया गया था। वहीं, रेप पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी पेशकार अश्वनी कुमार, फर्जी दस्तावेजों से जमानत पाने वाले नरेंद्र कुमार सचान और अधिवक्ता समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। अब कोतवाली पुलिस ने बुधवार को फर्जीवाड़ा करने वाले पेशकार अश्वनी कुमार और जमानत पाने वाले नरेंद्र सचान को अरेस्ट कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

    पेशकार ने जहरीला पदार्थ खाने का किया था नाटक

    कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने बीते रविवार को जहरीला पदार्थ खाकर हॉस्पिटल में एडमिट होने का नाटक किया था। मामले की जानकारी मिलते ही उसे बुधवार को अरेस्ट कर लिया गया। वहीं, दूसरी तरफ फर्जी दस्तावेजों से जमानत पाने वाले बच्ची से रेप के आरोपी नरेंद्र सचान को भी पुलिस ने छापेमारी करके अरेस्ट कर लिया। पेशकार मेडिकल जांच में पूरी तरह से स्वस्थ्य पाया गया। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

    ये था बच्ची से रेप का पूरा मामला

    गुजैनी थाना क्षेत्र में रहने वाले मजदूर दंपति 6 जून 2023 को ड्यूटी पर गए थे। इस दौरान घर पर 13 साल की बेटी और 5 साल का बेटा था। मोहल्ले में ही रहने वाला नरेन्द्र सचान ने बच्ची को अकेला देखकर दरवाजा खटखटाया। पिता के बारे में पूछते हुए भीतर घुस गया और मुंह दबाकर दबोचकर रेप किया। बच्ची के पिता की तहरीर पर आरोपी नरेंद्र सचान के खिलाफ रेप, पाक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दो दिन बाद गुजैनी पुलिस ने नरेंद्र सचान को दबिश देकर अरेस्ट कर लिया और जेल भेज दिया था। जेल जाने के बाद फर्जीवाड़ा करके जमानत पाने का खेल शुरू हुआ था।

    खबरें और भी हैं…



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.