फतेहपुर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ये सीताशरण हैं जिन्होंने पत्नी पर नौकरी मिलने के बाद छोड़ने का आरोप लगाया है।
यूपी के फतेहपुर में पति ने पत्नी को पढ़ा लिखाकर अधिकारी बनाया और जब नौकरी मिल गई तो दूसरे अधिकारी से संबंध होने पर पत्नी बच्चों को लेकर अलग रहने लगी और मिलने के बहाने बुलाकर अपने प्रेमी से पिटाई कराया है। अधिकारी पत्नी ने आरोप को झूठा साबित करते हुए पति पर आरोप लगाया कि शराब पीकर मारपीट करता है, जिस कारण उसकी पत्नी बच्चों को लेकर अलग रह रही है।
जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे चरथाना रैपुरा जिला चित्रकूट के रहने वाले ने सीताशरण पांडेय ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी शादी नीलम निवासी लोढ़वारा थाना कर्वी जिला चित्रकूट के साथ हिन्दू रीति रिवाज से 6 मार्च 2011 को हुई थी। शादी के बाद एक बेटी 9 वर्ष की नैन्सी व 7 वर्ष का बेटा हार्दिक पांडेय है।
पत्नी के भाई व पिता न होने से सास और पत्नी के कहने पर अपनी कमाई से ससुराल में मकान बनवाया व पत्नी को नौकरी के लिए आवेदन कराया। पत्नी को 16 दिसंबर 2019 में फतेहपुर जिले के ब्लाक बहुआ में मिशन प्रबंधक के पद पर नौकरी मिल गई। इसके हम लोग बहुआ कस्बा में एक मकान किराए पर लेकर रहने लगे।
पंचायत सचिव के साथ जाने का आरोप
इसी बीच पत्नी का ब्लाक के पंचायत सचिव अनूप सिंह संबंध होने पर बच्चों को लेकर पत्नी अनूप सिंह के साथ चली गई। मैं दिल्ली में प्राइवेट काम करता हूं और जब मुझे मालूम हुआ तो मिलने आया तो बच्चों से मिलने नहीं दिया और जान से मरवाने की धमकी दी। 18 अगस्त को 2023 को पंचायत सचिव अनूप सिंह के घर पत्नी से मिलकर बात करने पहुंचा तो अनूप सिंह ने मारपीट कर भगा दिया।
पत्नी बोली- शराब पीकर मारपीट करता है पति
इस मामले में अधिकारी पत्नी नीलम से बात हुई तो बताया कि पति द्वारा जो भी आरोप लगाया जा रहा वह सब गलत और झूठा है, जबकि पत्नी सीताशरण शुरू से शराब पीने का आदी था और कुछ काम नहीं करता है। मुझे नौकरी मिल गई तो खर्च के लिए हर माह पैसा लेकर कभी महाराष्ट्र तो कभी दिल्ली भाग जाता है। जब भी घर आता है तो शराब पीकर बुरी तरह पिटाई करता था। जिस कारण बच्चों को लेकर अलग रह रही हूं।

महिला ने पति के आरोपों को नकारते हुए कहा कि पति शराब पीकर मारपीट करता है, जिस कारण बच्चों को लेकर अलग रह रही हूं।
अवैध संबंध के आरोप लगा कर कर रहा था हंगामा
अभी कुछ दिन पहले ब्लाक परिसर में शराब पीकर आया और अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगा था। जिस खंड विकास अधिकारी ने डांट कर बाहर किया था। अधिकारी पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से खर्च देने बन्द किया है हर अधिकारी के पास जाकर झूठी शिकायत कर अवैध संबंध का आरोप लगा रहा जिससे मैं मानसिक रूप से तनाव में रहती हूं और पति ने जो आरोप लगाकर शिकायत किया था जांच में सब झूठा साबित हुआ है।इस मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग करूंगी।