फतेहपुर40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फतेहपुर में गलत कोटा चयन का आरोप लगाकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए।
फतेहपुर के रसूलपुर गांव के ग्रामीणों ने सरकारी राशन कोटा के गलत चयन को लेकर हिंदुत्व समन्यव समिति रजिस्ट्रेशन के जिला प्रभारी राहुल सिंह सेंगर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। डीएम के नाम पर एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया। ग्रामीण डीएम से मिलने की मांग को लेकर गेट पर धरने पर बैठ गए, जहां ग्रामीणों को जांच का भरोसा दिया।
कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों में राजू प्रजापति, नागेंद्र सेंगर और भानु सिंह ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि रसूलपुर गांव में सरकारी कोटा की दुकान जो कि अनुसूचित जाति के विनोद कुमार के नाम 30 वर्ष से आवंटित थी। कोटा में अनियमितता पाए जाने पर निरस्त कर दिया गया था।
गांव की आबादी लगभग 70 प्रतिशत में 13 सौ ओबीसी है महिलाओं की संख्या अनुसूचित जाति से अधिक है लेकिन सप्लाई इंस्पेक्टर, एडीओ पंचायत, सेक्रेटरी और नोडल अधिकारी की उपस्थिति में 17 अगस्त को ग्राम सभा में खुली बैठक में शासनदेश के नियमों की अनदेखी करके पूर्व कोटेदार विनोद कुमार से साठगांठ कर विनोद कुमार और उसके सम्बन्धी किरन महिला स्वंय सहायता समूह और मां गौरी स्वयं सहायता समूह का आवेदन कराया, जोकि मानक विहीन है।

फतेहपुर में गलत कोटा चयन का आरोप लगाकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए।
जांच करवाने की मांग
मामले का संज्ञान में लेते हुए ओबीसी वर्ग से वंदना महिला स्वयं सहायता समूह, ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह और भोले बाबा महिला स्वयं सहायता समूह ने जांच की मांग की। ग्रामीणों ने मांग किया कि जिस तरह सरकारी कोटा का गलत चयन किया गया है उसकी जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुए ओबीसी वर्ग को कोटा आवंटित किया जाए।